Posts

Showing posts from February, 2017

अस्पताल में + के निसान क्यों लगाया जाता है? जाने क्यों

गुरु जी :- "पप्पू बताओ, अस्पताल में जो ➕ का निशान होता है, उसका क्या मतलब है?" 😒😒 पप्पू :- "जो खड़ा है, वह डॉक्टर और जो आड़ा है, वो मरीज़।" 🤓🤓 😳😖😬😁😤 गुरु जी बेहोश हैं। 😀😀😃😃😄😄😂😂😂 आज सुबह सुबह बाबा रामदेव से बहस हो गई 🎅👦👍✅🙇 🎅बाबा रामदेव - बेटा! एक हफ्ता योग कर लो ये Whatsapp भूल जाओगे। 👦मैने कहॉ  - बाबा! 4 दिन Whatsapp चला लो . योग वोग सब भूल जाओगे। 😆😆😆😂😂😂 बादाम भिगोए थे याददाश्त बढ़ाने  के लिए, 🤔🤔🤔🤔🤔 अब याद नहीं आ रहा, रखे कहा थे। 😥😥😥😥😥

आज का ज्ञान- Today's Knowledge

Aaj ka gyaan -😎 पेन खो जाए तो नया ले सकते हो, मगर उसका ढक्कन खो जाए तो नया नहीं ले सकते.😌 इसलिए लाइफ में एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों, . . . . . . . . . . . पेन हमेशा "टिचुक-टिचुक" वाला ही लेना!!😝😂 😂😂😂😂😂😂😂

मन की बात, बचपन की यादें, - funny jokes, teacher-students jokes, t.v. funny

वो लड़कीया भी किसी आतंकवादी से कम नही हुआ करती थी... जो टिचर के क्लास मे आते ही याद दिला देती है .. सर आपने टेस्ट का बोला था... 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😡 😡 😡 आजकल के बच्चे क्या समझेंगे 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 हमने किन मुश्किल परिस्थितियों में पढ़ाई की है, कभी कभी तो मास्टर जी हमें मूड फ्रेश करने के लिये ही कूट दिया करते थे 😂 😂 😂 😂 😂 😂 मन की बात... आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क, गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं ... वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.! 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 वो भी क्या दिन थे....???? जब बच्चपन में कोई रिश्तेदार जाते समय 10 ₹ दे जाता था.. और माँ 8₹ टीडीएस काटकर 2₹ थमा देती थी....!!! 😁 😁 😁 😁 😁 😁 😁 😁 घर का T.V बिगड़ जाए तो माता-पिता कहते हैं.. बच्चों ने बिगाड़ा है; और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो कहते है.. T.V. ने बिगाड़ा है !!! 😛😛😛😛😛😛😛😛 आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के ऐसे बाय बाय करते हैं जैसे पढ़ने नहीं विदेश या

अदालत में एक महिला ने जो जवाब दिया उसे सुनकर जज बेहोश गया । जानें क्या जवाव दिया?

जज: मैडम, सच बताओ, आपके कितने बेटे हैं ? महिला: सात। जज: पहले का नाम ? महिला: राजू। जज: दूसरा ? महिला: उसका नाम भी राजू। (कोर्ट में सन्नाटा) जज: तीसरा ? महिला: उसका भी राजू। (कोर्ट में हँसी) जज: चौथा ? महिला: उसका भी राजू। (सन्नाटा,जज चिढ़ गया) जज: पाँचवा ? महिला: उसका भी राजू। (कोर्ट में सब हैरान) जज: छठवाँ ? महिला: उसका नाम भी राजू। (गुस्से में जज लाल हो गया) जज: और सातवाँ ? महिला: उसका भी राजू। जज: (गुस्से में) सातों बेटों का एक ही नाम ? ये क्या मजाक है ? महिला: (शरमाते हुए) नाम एक होते हुए भी उन सभी के सरनेम अलग अलग हैं, साहब !! जज अभी भी कोमा में है... 😳😯😭😞😟😀

भीगती हुई लड़की की फ़ोटो-

जरा सी बारिश हुई नहीं कि अखबार में भीगती हुई लड़िकयों की फोटो आ जाती है... . . . . . जैसे लड़के तो वाटरप्रूफ पैदा हुए है।।। 😒

आज कल के लड़के- funny joke

ये आज कल के लड़के भी कमाल करते है ! .. सामने से लडकी को आते देखते ही मोबाइल निकालते,,,,,,,, .. लॉक खोलते है वॉलपेपर देखकर वापस जेब में रख लेते है ,,, 😂😂मिलता क्या है भाई 😜

एक आईडिया ने बनाया करोड़पति- जाने कैसे?

नई दिल्ली। कोलकाता के एक सामान्य परिवार में जन्म हुआ और बचपन धनबाद में बीता। पिता उसे इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन पढ़ाई में मन नहीं लगा। फेल भी हुआ और एक दिन शर्म से धनबान छोड़ दिया और भागकर दिल्ली में स्लम में रहने लगा। उस समय उम्र थी महज 15 साल। हम बात कर रहे हैं अंबरीश की जो कि ब्लिपर कंपनी का मालिक है। आज अंबरीश केवल 5 सालों में 10 हजार करोड़ रुपए की कंपनी के मालिक हैं। अंबरीश की कहानी भी काफी कुछ स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी ही है। एक आइडिया ने पलट दी किस्मत एक दिन उसकी नजर एक अंग्रेजी अखबार के विज्ञापन पर पड़ी। उस विज्ञापन में ई-बिजनैस से जुड़ा आइडिया मांगा गया था। कंप्यूटर और इंटरनैट में उनकी शुरू से ही दिलचस्पी थी। दिमाग दौड़ाना शुरू किया और महिलाओं को मुफ्त इंटरनैट का आइडिया भेज दिया और किस्मत पलट गई और उसे 5 लाख रुपये का इनाम मिला। यह आइडिया था महिलाओं के लिए वैब पोर्टल 'वुमेन इन्फोलाइन डॉट कॉम'। अंबरीश वह पैसे लेकर इंगलैड चला गया। मजाक बन गया बिजनैस आइडिया वहां एक टैक्नोलॉजी शुरू की उसमें अपनी सारी पूंजी खर्च कर दी लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एक बीमा कंपनी ज्

जिओ को टक्कर देंगी ये कंपनियां-

*JIO को टक्कर देने के लिए* *👉AIRTEL* *👉VODAFONE* *👉IDEA* *तीनो कम्पनियो ने किये फ्री 3G-4G डेटा and कालिंग dec 2017 तक* *यक़ीन नही होता?* *अभी ऑनलाइन एक्टिवेट कराये* 🏻👇👇👇👇👇👇👇👇         Unlimited 3g/4g Data

शायरी, हँसते रहो- Funny Shayri

कदम कदम पे हवा की दिशा का ख्याल रखना, मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी दोस्तों को याद रखना , हमारी यादों की खुशबु जरूर आएगी , तुम बस नाक साफ़ रखना । आज वो हमसे जन्नत में टकरा गई , और हमारे दिल से आवाज़ निकली, फटे मुँह तुसी इथे वि आ गई ? मैं उसकी याद मे बन गया बरफ का गोला मैं उसकी याद मे बन गया बरफ का गोला और वो बोली की ठंडा मतलब COCA COLA तुम पास हो तो तुझपे प्यार आता है , तुम दूर हो तो तेरा इन्तेज़ार सताता है क्या कहे इस दिल की हालत की, तुझे याद करके हमें बुखार हो जाता है । पानी को भी दारु बना देते, आप के लिए BLACK LABEL से TANKS भरवा देते कमबख्त पीते नही हो आप हमारे साथ, वरना ताज महल को भी DANCE BAR बना देते । 😀😁😂😅😜😘😪😪👈👉

तुलसीदास जी ने आधार कार्ड के बारे में पहले ही बताया था।

तुलसीदास बहुत ज्ञानी थे, वे *आधार कार्ड*  के बारे में पहले ही बता गए थे........ "कलियुग केवल नाम *अधारा।* सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा। अर्थात, कलियुग में *आधार कार्ड* से ही आपकी पहचान होगी। और समुंद्र से पार जाने के लिए पासपोर्ट भी तभी बनेगा जब आपके पास *आधार कार्ड* होगा।😃😃😃😃 *कलियुग में यक्ष के प्रश्नों के उत्तर:-* यक्ष :- आकाश से भी ऊँचा क्या है ? Me :- *बिहार के टॉपर.* यक्ष :- पवन से भी तेज़ गति किसकी है ? Me :- *Airtel 4G.* यक्ष :- मृत्यु के समीप हुए व्यक्ति का सच्चा मित्र कौन है ? Me :- *जो मरने वाले का मोबाइल फॉर्मेट कर दे.* यक्ष :- पृथ्वी को किस वस्तु ने ढक रखा है ? Me :- *मोदी जी पर लगाए,* *केजरीवाल जी के आरोपों ने.* यक्ष :- दुनिया में सबसे सुखी कौन है ? Me :- *विजय माल्या.* यक्ष :- किसको देखने सुनने से शोक निकट नहीं आता ? Me :- *राहुल गांधी.* यक्ष :- लज्जा क्या है ? Me :- *माधुरी दीक्षित की फ़िल्म.* यक्ष :- दया क्या है ? Me :- *जेठालाल की पत्नी.* यक्ष :- मनुष्य किसके पीछे पागल है? Me :- *Reliance Jio के पीछे* इसके बाद से यक्ष

ब्लॉग के बारे में- About Blog

दोस्तों आपका 'मेरा हिंदी ब्लॉग' यानि 'आपका हिंदी ब्लॉग' में स्वागत है। इस ब्लॉग में हम आपके लिए हैं, बहुत सारे फनी जोक्स, आपको हँसाने के लिए। इसके साथ-साथ हम आपको बहुत सारी जानकारियां जैसे- अपना ब्लाग कैसे बनाये और उससे अर्निंग कैसे करें? तो दोस्तों ये सब जानने के लिए आप हमारा ब्लॉग देखते रहिये और जोक्स का आनंद उठाइये।🌝😃

पैसा कैसे कमाएं- How to Earn Money

पैसा कमाने के लिए ब्लॉग बनाए - Make Blog to Earn Money प्रिय विजिटर आज मैं आपको इन्टरनेट से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हूँ. वैसे तो इन्टरनेट पर पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे लेकिन जो मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा वो उन सब में सबसे बढियां तरीका है. इसमें आपको एक बार मेहनत करनी होगी फिर बाद में आप बहुत कम कार्य करके भी अच्छा पैसा प्राप्त करते रहोगे. यह एक ऐसा साधन बन जाएगा जो आपके लिए उस समय भी कमाएगा जब आप सो रहे होंगे. क्यों है ना कमाल. अब आपको मेरी बातों पर संदेह भी होने लगा होगा. लेकिन यह सच है. मैं भी कमा रहा हूँ. आप भी कमाओ.  Read More Posts इसमें सबसे अच्छी खासियत ये भी है की इसमें आपको एक भी पैसा किसी को देना नहीं होगा. इसके लिए बस आपको कंप्यूटर और इन्टरनेट की जरुरत है. इन दोनों चीजो का इन्तजाम होने के बाद आपको एक ब्लॉग बनाना है. यह बिलकुल मुफ्त बन जाएगा. ब्लॉग पर अपने विचार लिखने है और उसपे विज्ञापन लगाने है, (ये काम कैसे होगा मैं आगे आने वाले पोस्टों में बताऊंगा). धीरे - धीरे आपका ब्लॉग गूगल सर्च में आने लगेगा. लोग आपके ब्लॉग पर लिखी जानकारी को

Welcome!

Welcome to Our Blog !